राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास (पैठाणी), पौड़ी गढ़वाल में आज दिनांक 13 नवंबर 2025 को अभिभावक शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमे प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन की गरिमामय उपस्थिति में अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) का सफलतापूर्वक पुनर्गठन किया गया।
यह बैठक छात्रों और संस्था के समग्र विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
डॉ. कल्पना रावत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पीटीए की महत्ता और शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। पीटीए समिति के सयोजक डॉ. कुमार गौरव जैन ने महाविद्यालय की उपलब्धियों, अधोसंरचना और शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी तथा पीटीए गठन की विस्तृत प्रक्रिया को स्पष्ट रूप से समझाया, जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम बनी। डॉ. आलोक कंडारी ने गठन प्रक्रिया का संचालन किया और निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक तरीके से पदाधिकारियों का चयन सुनिश्चित किया।
अभिभावकों की सहमति से द्वितीय पीटीए का सफल गठन किया गया और निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन हुआ: अध्यक्ष: श्री अमर सिंह नेगी, उपाध्यक्ष: सुनील डौंडियाल, कोषाध्यक्ष: श्री गणेश चंद्र, सचिव डॉ. कुमार गौरव जैन, सह सचिव डॉ. कल्पना रावत, विद्यार्थी सदस्य तनिषा गोदियाल (बी.एससी पंचम सेमेस्टर) तथा अंजली भट्ट (बी.एससी पंचम सेमेस्टर) प्रमुख रूप से है। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. दिनेश रावत, डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. उर्वशी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
महाविद्यालय का यह द्वितीय पुनर्गठित पीटीए का गठन संस्था और अभिभावकों के बीच सेतु का कार्य करेगा और छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी उपस्थित सदस्यों का सहयोग एवं सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सतीश सिंह, पल्लब नैथानी, राहुल रावत एवं गांधी जी ने विशेष सहयोग दिया।


More Stories
हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की घटना का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार: कांग्रेस अनूसूचित जाति विभाग की जिला कार्यकारिणी घोषित
हरिद्वार: शराब की लत से जूझ रहे लोगों को नई दिशा देगा एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस