पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल: आज दिनांक 3 मार्च 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश रावत और कार्यक्रम सयोजक डॉ. खिलाप सिंह की उपस्थिति में नमामि गंगे इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ स्लोगन प्रतियोगिता एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिनेश रावत ने छात्र-छात्राओं को इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम सयोजक डॉ. खिलाप सिंह ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
स्लोगन प्रतियोगिता में लग-भग 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे अच्छा प्रदर्शन करने वालो को निर्णायक समिति के मूल्यांकन के पश्चात पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके बाद छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण, प्रशासनिक भवन, एकेडमिक ब्लॉक, लेबोरेटरी ब्लॉक आदि की साफ-सफाई की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सम्मानित प्राध्यापक डॉ. कल्पना रावत, डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. सतवीर, डॉ. उर्वशी, डॉ. प्रकाश फोंदणी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रकाश फोंदणी ने किया।


More Stories
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अमानवीय हिंसा, पूरी मानव सभ्यता को चुनौती – अरविन्द सिसोदिया
समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्या, महाविद्यालय मालदेवता के छात्र-छात्राओं की बढ़ीं समस्या
हरिद्वार: होटल भागीरथी मेें होने वाले क्रिसमस कार्यक्रम को प्रबंधन ने किया रद्द,