Wednesday, September 17, 2025

समाचार

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने स्थानीय नागरिकों के लिए की टोल प्लाजा शुल्क से मुक्ति की मांग

Img 20240620 Wa0019

हरिद्वार : रानीपुर क्षेत्र से विधायक आदेश चौहान ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के हरिद्वार आगमन पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर स्थानीय नागरिकों से शुल्क वसूली का मुद्दा उठाते हुए स्थानीय लोगों को टोल शुल्क में छूट प्रदान करने को लेकर ज्ञापन दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि टोल प्लाजा के आसपास सिडकुल सहित अन्य औद्योगिक इकाइयां होने के कारण स्थानीय नागरिकों को रोजाना टोल से आना जाना होता है।

नेशनल हाईवे 334 दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर ग्राम बौंगला के पास स्थित टोल प्लाजा पर आसपास के ग्रामीणों, आम नागरिकों से टोल वसूल किए जाने पर आए दिन झगड़ा-फसाद तथा धरने-प्रदर्शन होते रहते हैं। टोल कर्मियों की हठधर्मिता मनमर्जी के चलते स्थानीय नागरिकों को आधार कार्ड या अन्य परिचय पत्र दिखाने के बावजूद भी उन्हें टोल से छूट नहीं दी जाती है, जो की अनेकों बार झगड़े का कारण बनती है।

इन परिस्थितियों में जहां एक और सरकार के प्रति स्थानीय नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। वहीं पार्टी पदाधिकारियों को भी लगातार अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी एनएच के द्वारा 20 किलोमीटर की परिधि में निवास करने वाले नागरिकों को टोल से मुक्त रखने की बात कही गई थी। यथाशीघ्र जनहित में इस पर कार्यवाही की जानी चाहिए।

About The Author