Tuesday, September 16, 2025

समाचार

राष्ट्रीय सेवा योजना के पंचम दिवस पर स्वयंसेवियों ने थत्यूड बाजार में निकाली स्वच्छता रैली

Img 20240301 173540

आज दिनांक 1/3/24 को राष्ट्रीय सेवा योजना के पंचम दिवस पर स्वयंसेवियों ने थत्यूड बाजार में स्वच्छता रैली निकाली ।

रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संगीता कैंतुरा, डॉक्टर अंचला नौटियाल, डॉक्टर शाह , डॉक्टर अखिल गुप्ता, एनएसएस सहायक श्री महावीर प्रसाद एवम छात्र छात्रा उपस्थित थे।

थत्यूड बाजार में व्यापारियो की जानकारी हेतु साइबर क्राइम पर आधारित नुकाड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।

ऑनलाइन पेमेंट पर जानकारी देते हुए ,ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में सतर्क करवाया।

इस कार्यक्रम में उपासना,संतोषी,आरती, भारती, शीतल, राहुल, अमन, संजय, खुशी, शिवानी, पायल आदि उपस्थित हुए।

About The Author