नवल टाइम्स न्यूज़, 31/10/2022: राजकीय महाविद्यालय थतयूड टिहरी गढ़वाल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ती के उपलक्ष्य में महाविधालय में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
जिसमें छात्र व छात्राओं और शिक्षको राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई ।
कार्यक्रम का आरंभ करते हुए डॉ0 पंकज पांडेय ने सरदार वलभ भाई पटेल जी का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए उनके भारत की एकता के लिए किये प्रयासो के बारे में बताया कि किस प्रकार सरदार जी ने आजाद भारत की बिखरी सभी रियासतों को एकजुट किया इसके बाद डॉ0 संदीप कश्यप द्वारा छात्रों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजक डॉ0 संगीता कैंतुरा के द्वारा किया गया कार्यक्रम मे डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 अखिल गुप्ता, डॉ0 नीलम प्रहरी,डॉ0 अंचला नौटियाल,डॉ0 संगीत सिदोला, डॉ0 शीला बिष्ट,डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 निलंजना राजपूत, डॉ0 उमा पपनोई, निर्मला, रुक्मणि , सुभाष, महावीर प्रसाद एवम महाविध्यालय के छात्र छात्राये उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की सूखी नदी इकाई का गठन, नीरज पाल अध्यक्ष व प्रमोद गोस्वामी बने महामंत्री
हरिद्वार: द पेसल वीड स्कूल की और से 4 जनवरी को होगा ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार: पिता ने जतायी बेटी की हत्या के आरोपी से खतरे की आशंका