November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय थत्यूड़ में हुआ मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग” विषय पर व्याख्यान

जीतिन चावला,एनटीन्यूज़ 16 अगस्त:  राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल की नेक एवं आई क्यू ए सी सेल के द्वारा आयोजित मंडे लेक्चर सीरीज के सातवे सप्ताह में डॉक्टर अंजली श्रीवास्तव क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट लखनऊ ने” मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग “विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

डॉक्टर अंजली श्रीवास्तव में अपने व्याख्यान में बोलते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि किसी भी कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिए मस्तिष्क का स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है।प्रत्येक क्षेत्र में हमारी सफलता हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर ही निर्भर करती है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने सभी शरीर की अन्य बीमारियों के बारे में खुलकर बातचीत करते हैं उसी प्रकार हमें अपने मानसिक रोगों के बारे में भी अपने परिवार के लोगों से, समाज के लोगों से और समाज में उपस्थित मनोवैज्ञानिकों से निसंकोच वार्ता करनी चाहिए और अपनी समस्याओं का निदान प्राप्त करना चाहिए क्योंकि मानसिक अस्वस्थता के कई बार घातक परिणाम सामने आते हैं।

अपने व्याख्यान के पश्चात उन्होंने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों से उनकी समस्याओं के बारे में वार्ता की और उनकी समस्याओं का समुचित समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संगीता कैंतूरा ने किया महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर कल्पना पंत ने आमंत्रित अतिथि डॉक्टर अंजली श्रीवास्तव द्वारा दी गई व्याख्यान की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से हमारे छात्रों और शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में समझाया गया है, निश्चित रूप से महाविद्यालय के छात्र और शिक्षक उनके व्याख्यान से लाभान्वित हुए हैं।

कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर संगीता सिदोला ने आमंत्रित अतिथि, उपस्थित शिक्षकों और छात्रों का कार्यक्रम में प्रतिभागी करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

About The Author