इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे समिति द्वारा गंगा उत्सव छठ घाट पर बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित, सभी छात्राओं सहित समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रसारित गंगा स्वछता संकल्प लिया गया एवं प्राचार्य द्वारा गंगा उत्सव मनाने की महत्ता बताते हुए लोक पर्व ईगास के बारे में भी छात्राओं को रूबरू करवाया।
समिति संयोजक डॉ0 प्रभा साह द्वारा अयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि गंगा उत्सव 2022 का मुख्य उद्देश्य हमारी नदियों का जश्न मनाना और भारत में नदी घाटियों में, नदी कायाकल्प के महत्व पर जागरूकता फैलाना है। समिति सदस्य डॉ0 ललिता जोशी ने कहा कि भारत की नदियों के उत्सव को मनाने के लिए विभिन्न राज्यों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित होने हैं।
डॉ0 रितुराज पंत ने कहा जीवन रेखा कही जाने वाली नदियों को स्वच्छ रखना हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए और इसकी शुरुआत स्वयं से करनी चाहिए।
इसके पश्चात सभी ने छठ घाट पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की और इस पवित्र राष्ट्रीय आभियान की सफलता की कामना की।
More Stories
कोटद्वार: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
धनौरी पी.जी. कॉलेज में दीपावली के उपलक्ष में रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न