November 1, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

शिवसेना संविधान के हिसाब से ही चलेगा संगठन: देवेंद्र प्रजापति

Img 20240308 140350

आज दिनांक 8-3-2024 में शिवसेना प्रदेश कैंप कार्यालय जगदीशपुर हरिद्वार में शिवसेना जिला प्रमुख हरिद्वार लखन सिंह द्वारा प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति की सहमति से रानीपुर विधानसभा प्रमुख के पद पर परिवर्तन करते हुए प्रवीण कुमार बढला पुत्र श्री बिहारी लाल बढला निवासी दुर्गा विहार राजलोक कॉलोनी हरिद्वार को नियुक्त किया।

नवनियुक्त प्रवीण बढला जी के साथ आए तर्जनों लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से गजेंद्र चौधरी निर्देश मौर्य अभिषेक मित्तल अमित धवन सोनू कनौजिया आदि लोगों शामिल रहे बाटला जी के साथ आए सभी शिवसैनिकों का शिवसेना का पका पहनकर भव्य स्वागत किया गया ।

साथ ही मुंह मीठा कराकर सभी को शिवसेना में शामिल होने की बधाई दी इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने शिवसेना संविधान अनुसार संगठन को चलाने के विषय में सभी को आग्रह किया।

तथा बाला साहब की नीतियों को माननीय शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे साहब के आशीर्वाद से अपने प्रमुख के नेतृत्व में संगठन को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।

About The Author