देहरादून: शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, शसिंहनीवाला, देहरादून में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) द्वारा कार्यशाला का 07 से 09 अगस्त तक आयोजन किया गया।

जिसमें, शिवालिक कॉलेज के छात्र और छात्राएं और एनसीसी कैडेटस को एसडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस की टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर शिवालिक कॉलेज के उपाध्यक्ष अजय कुमार, निदेशक डॉ.प्रह्लाद सिंह,डीन छात्र कल्याण सुरमधुर पंत,डॉ यू.सी. गुप्ता,डीन कृषि डॉ.रमेेश,डीन आईक्यूएसी डॉ.एन.के.मिश्रा, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध,मनीष भट्ट ,सहायक प्रोफेसर संजय गहतोड़ी ने उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया।

About The Author