डी पी उनियाल गजा नरेंद्र नगर विकास खंड के चाका क्वीली मे 13 जनवरी से 19 जनवरी तक भव्य आयोजन किया जा रहा है। विगत कई वर्षों से ‘ श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेला ‘ क्वीली पट्टी के चाका मे आयोजित किया जाता रहा है।
मेले का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल 13 जनवरी को करेंगे, मेले की अध्यक्षता विकास खंड की प्रमुख श्रीमती दीक्षा राणा करेंगी।
7 दिवसीय इस सांस्कृतिक व एवं खेलकूद कार्यक्रम में जोत सिंह असवाल सदस्य जिला पंचायत चाका बैरोला, कुंवर सिंह चौहान अध्यक्ष नगर पंचायत गजा, राजेन्द्र भंडारी पूर्व प्रमुख, गिरीश बंठवाण प्रदेश कार्यसमिति भाजपा, राजेश रावत मंडल अध्यक्ष भाजपा गजा, श्रीमती मंगेश उनियाल प्रधान बैरोला, मकान सिंह चौहान पूर्व क्षेत्र पंचायत, व मुनेन्द्र उनियाल सदस्य मेला समिति की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, 13 जनवरी को गढवाली लोक गायक इंदर आर्य की टीम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।
14 जनवरी को उत्तर वाहिनी भागीरथी नदी के तट पर स्थित श्री सिद्ध पीठ कोटेश्वर महादेव मंदिर मे पूजा व जलाभिषेक किया जायेगा, 15 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण बालीवाल व अन्य खेलों के उद्घाटन के साथ ही लोक गायक विवेक नौटियाल व मीना राणा के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी, 16 व 17 जनवरी को स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रतियोगात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होनी है।
18 जनवरी को अनुराग नौटियाल व पंचतत्व बैंड की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी, 19 जनवरी को समापन दिवस पर लोक गायक मंगलेश डंगवाल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेगी साथ ही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के द्वारा पुरुष्कार वितरण के साथ सात दिवसीय भव्य मेले का समापन होगा।
जोत सिंह असवाल जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि सात दिवसीय मेले के दौरान सभी सरकारी व गैरसरकारी विभागों के द्वारा स्टाल लगाए जायेंगे ताकि जनता को विभिन्न विभागों का लाभ मिल सके।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित, एनएसएस स्वयंसेवियों को वितरित किए गए ‘बी’ प्रमाण पत्र
कोटा: राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की कैडेट्स का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न गतिविधियों में चयन
हरिद्वार: विवेकानंद जयंती पर मर्म योग विज्ञान चिकित्सा शिविर संपन्न