देवेंद्र सक्सेना, नवल टाइम्स न्यूज़, कोटा 20 अगस्त: राजस्थान की बेटी देश की विख्यात सितार वादिका विदुषी श्रीमती मंजू मेहता के  निधन पर कोटा के कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शास्त्रीय गायिका श्रीमती संगीता सक्सेना ने कहा कि भारत रत्न पंडित रविशंकर जी की वरिष्ठतम शिष्याओं में से एक, पद्म भूषण पंडित विश्व मोहन भट्ट जी की बड़ी बहन राजस्थान की बेटी कुशल सितार वादिका श्रीमती मंजू मेहता का व्यक्तित्व विशाल था।

वे नये कलाकारों को बहुत प्रोत्साहित किया करती थी मुझे उनके यहाँ अहमदाबाद में दो तीन बार प्रस्तुति देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

नेशनल अवार्डी गायिका आस्था सक्सेना ने बताया कि मै बहुत छोटी थी तब अपने माता-पिता के साथ अहमदाबाद में शास्त्रीय संगीत समारोह के दौरान उन्होंने मेरा गायन सुनकर बहुत आशीर्वाद दिया तथा कार्यक्रम में कई बड़े कलाकारों का सम्मान मुझ नन्ही बिटिया से कराया।

कला संस्कृति सेवी तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना ने बताया कि उनका और उनके पति पंडित नंदन मेहता जी व्यक्तित्व के धनी थे। वे संगीत साधना और आराधना में सक्रिय थे तथा सभी कलाकारों को प्रोत्साहित करते थे।

संगीतिका और संगीत संकल्प के राष्ट्रीय अधिवेशन में वे कोटा में प्रस्तुति देने आई थी, उस अधिवेशन में हमें भी हमारी प्रस्तुति के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ और उसके बाद उन्होंने हमें अहमदाबाद प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया ।

मंजू मेहता को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए संगीतिज्ञ के एन एन द्विवेदी , कला पुरोधा सुधा अग्रवाल , कला पुरोधा पं.महेश शर्मा , मंजुला सक्सेना रवि भूषण शिरोमणि एवं गायक राजीव मल्होत्रा ने कहा कि देश की विख्यात सितार वादिका मंजू नंदन मेहता जी के निधन से सम्पूर्ण संगीत जगत स्तब्ध है।

About The Author