November 10, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

संवेदनशीलता: आपदा मे शिक्षकों ने बढाया हाथ, ज्ञान की रोशनी व मानवीय संवेदना का साथ

डीपी उनियाल, गजा / चम्बा:  चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड मुख्यालय के बैंड बाजार में 28 अगस्त 2025 तथा 17 सितम्बर 2025 की रात्री में ग्राम धुर्मा सेरा एवं कुंतरी मे बादल फटने से भारी त्रासदी होने के कारण 9 लोगों की अकाल मृत्यु हो गई थी और अनेक आवासीय घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे।

राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली ( चम्बा) के प्रवक्ता घीमन सिंह रावत ने नंदा नगर चमोली से लौटने के बाद बताया कि आपदा प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए शिक्षकों के द्वारा एक मुहिम चलाई गई जिसमें तमाम विकास खंड से लेकर जनपदों के शिक्षक शिक्षिकाओं व अन्य विभागों के कर्मचारियों ने सहयोग राशि प्रदान की।

जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के गढवाल मंडल सचिव सैन सिंह नेगी की अगुवाई में इस मुहिम में कुल 2,16,700 ( दो लाख सोलह हजार सात सौ) धनराशि प्राप्त हुई।

इस धनराशि से 9 मृतकों को प्रति मृतक के परिजनों को 5000 रुपये कुल 45 हजार एवं क्षतिग्रस्त आवासीय घरों के 55 लोगों को प्रति परिवार 3000 रुपये कुल एक लाख पैंसठ हजार रुपये वितरण किया गया। गम्भीर रूप से घायल हुए दो घायलों को 6700 रुपये दिए गए।

इस आपदा की घड़ी में राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, सैन सिंह नेगी, हिम्मत सिंह रावत, शैलेंद्र पुंडीर, प्रेम नौटियाल, खुशाल सिंह नेगी, देवेंद्र सिनवाल, दलबीर सिंह विष्ट, रणबीर नेगी, संजय पुरोहित, गंगा सिंह रावत, पंकज मिंगवाल, श्रीमती वंदना कोठियाल हाई स्कूल ओबरी (चम्बा) व अन्य कई लोगों का सहयोग रहा है।

घीमन सिंह रावत प्रवक्ता इंटर कालेज नैचोली ने कहा कि शिक्षकों ने आपदा के समय कलम के साथ संवेदना का काम किया है जो कि सराहनीय कदम है।

About The Author