• हरिओम सरस्वती पी.जी. कॉलेज में आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता व नशे के विरुद्ध जागरुकता रैली

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में 25 सितंबर 2023 सोमवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कुश धीमान , ऋषिका वर्मा ,सुहाना ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय ,तृतीय स्थान जबकि इकरा और खुशी शर्मा ने संयुक्त रूप से सांत्वना स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता व रैली का शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आदित्य गौतम ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है क्योंकि नशे के कारण लोगों में कैंसर, गले की बीमारी, दमा, फेफड़ों आदि की बीमारी घर कर रही है।

रैली के दौरान ग्रामीणों से अपील की गई कि वे नशे से दूर रहे हैं। उपरोक्त कार्यक्रम एंट्री ड्रग सेल समिति की प्रभारी डॉ अंजू शर्मा व डॉ मोहित कुमार , डॉ स्वाति , डॉ मीना नेगी के दिशा निर्देशन में हुआ ,जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ संजय कुमार और डॉ रितु विश्नोई ने निभाई।

About The Author