December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार:हाईवे पर जाने की जिद पर अड़े कांवड़ियों और पुलिस के बीच जमकर नोंकझोंक, बामुश्किल समझाया

हरिद्वार, 12 जुलाई 25 :हरिद्वार सिंहद्वार के पास नहर पटरी छोड़कर हाईवे से जाने की जिद पर अड़े कांवड़ियों और पुलिस के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। कांवड़ियों के नहीं मानने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर कांवड़ियों को उनके गंतव्य पर रवाना किया। घटना शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे की है। सिंहद्वार के पास अचानक गंगाजल लेकर लौट रहे कुछ कांवड़िए कांवड़ पटरी मार्ग छोड़कर हाईवे पर आ गए।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस पटरी मार्ग पर जाने के लिए कहा तो वे हाईवे से जाने की जिद करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन कांवड़िए नहीं माने और पुलिस से बहस करने लगे। काफी देर तक सुरक्षाकर्मियों और कांवड़ियों के बीच तीखी नोंकझोंक होती रही। पुलिसकर्मी कांवड़ियों को समझाने का प्रयास करते रहे। समझाने पर भी जब कांवड़िएं नहीं होने और हंगामा करते रहे तो मजबूरन पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। जिससे एक बार माहौल तनावपूर्ण हो गया। हंगामे की सूचना पर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा मौके पर पहुंचे और कांवड़ियो को समझा बुझाकर रवाना किया।

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया कि कांवड़ पटरी पर कांवड़ियों के लिए सरल व सुगम व्यवस्था की गयी है। कुछ कांवड़ियों द्वारा हाईवे से जाने की जिद की जा रही थी। जिन्हें समझाया गया। इसके बाद वह मान गए और पटरी से ही वह अपनी कावड़ लेकर गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

About The Author