हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के भगवानपुर स्थित मोहन आइस फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर को अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। अचानक गैस का रिसाव होने से मौके पर हड़कंप मच गया।
इससे आसपास रह रहे लोग तुरन्त अपने घरों से बाहर आ गए। सूचना पर पुलिस व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित आईस फैक्ट्री में मंगलवार अचानक से गैस रिसाव होने लगा। जिससे आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री में अमोनिया गैस की सप्लाई को बंद कराया गया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम वैभव गुप्ता को ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी। कई क्षेत्रवासियों ने आंखों में जलन, सिर में दर्द और चक्कर आने जैसी शिकायत की,जिसके बाद लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए आबादी के बीच से फैक्ट्री को हटाया को हटाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले भी अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।


More Stories
हरिद्वार: विक्रम भुल्लर बने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, मिशन—2027 में कर्मठता से करेंगे काम
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही ऑडियो वीडियो के सबूत उपलब्ध कराएं-संदीप खत्री
लखनऊ: आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर की वार्षिक बैठक समपन्न