November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कोर्ट ने जेके टायर फैक्ट्री के जीएम समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिये आदेश

हरिद्वार: जेके टायर कैंवेडिस फैक्ट्री के जीएम समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट के मामले में न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने के पुलिस को आदेश दिए हैं।

मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी की गई। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। पांच माह पूर्व फैक्ट्री कर्मचारी के साथ मारपीट हुई थी।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव निवासी समय सिंह ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका बेटा पंकज कुमार लक्सर स्थित जेके टायर कैंवेडिस फैक्ट्री में काम करता था। 25 अप्रैल 2022 को वह अपनी रात की ड्यूटी पर फैक्ट्री में मौजूद था।

आरोप है कि रात्रि करीब 11.30 बजे फैक्ट्री के जीएम हरीश चंद प्रसाद तथा एडमिन हेड धीरज शर्मा, महेश कुमार तथा फैक्ट्री कर्मचारी कुलबीर व सुभाष को अपने साथ लेकर वहां पहुंचे और पंकज से गाली गलौज करने लगे।

पंकज ने गाली देने पर आपत्ति की तो उन्होंने उसके ऊपर डंडों और सरियों से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

 

 

मारपीट के कारण चिल्लाने की आवाज सुनकर फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी मौके पर आ गये तथा घायल हुए उसके पुत्र को उनसे छुड़ाकर अस्पताल लेकर गए। मामले में फैक्ट्री प्रबंधन ने उसी दिन पंकज व कुछ अन्य कर्मचारियों को नामजद करते हुए लक्सर कोतवाली में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज कर लिया था, जबकि उनकी ओर से पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी की गई, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। पुलिस ने अब न्यायालय के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

About The Author