हरिद्वार, 11.8.2024: गौकशी के मामले मे 01 आरोपी को पुलिस ने दबोचा।

जानकारी के अनुसार विकास चौधरी पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी शिकारपुर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार के द्वारा दिनांक 10/8/24 एक तहरीर दी कि वादी के द्वारा सुशील सैनी पुत्र हरफूल सैनी निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को पालन पोषण हेतु एक गाय दी गई थी ।

आरोपी सुशील सैनी उपरोक्त द्वारा वादी को धोखा देकर गाय को आरोपी 1- समीर 2-नासिर निवासी जोरासी जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को बेच दी गई थी जिनके द्वारा उक्त गाय का वध कर दिया गया।

जिसके संबंध में कोतवाली रुड़की पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

आरोपी सुशील सैनी पुत्र हरफूल सैनी निवासी ग्राम जोरासी जबरदस्तपुर को पकडा गया।

About The Author