January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: छोटे बच्चों की छोटी पर सराहनीय कोशिश, हरित क्षेत्र बनाने का उठाया बीड़ा

हरिद्वार: जहां विकास और औद्योगिकीकरण के दौर में हम पर्यावरण को भुलते जा रहे हैं उसकी अवहेलना कर रहे हैं वही समाज के कुछ लोग पर्यावरण को संभालने सवारने का अपने स्तर पर प्रयास प्रयत्न कर रहे हैं किसी क्रम में छोटे बच्चे छोटी पर सराहनीय कोशिश कर हरित क्षेत्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं

देखें वीडियो

हरिद्वार सिडकुल के दीप गंगा अपार्टमेंट में रहने वाले प्रीशा, सानिध्य ,अंश बच्चों ने एक मिसाल बनाते हुए अनोखी कोशिश शुरू करी है
यह कोशिश इंडस्ट्रियल एरिया में हरित-क्षेत्र करने की कोशिश है बच्चों का मानना है कि नेचर और डेवलपमेंट साथ साथ चल सके.


विकास के साथ-साथ अगर हम अपने पर्यावरण को भी बनाकर रखें तो इसका सीधा असर हमारे पर्यावरण को सुधारने पर पड़ेगा इसी क्रम में बच्चों ने सिडकुल के औद्योगिक क्षेत्र में एक अनोखा छोटा सा प्रयास शुरू किया है जो बहुत सराहनीय है इस प्रयास में दीप गंगा अपार्टमेंट के बच्चों प्रीशा, सानिध्य ,अंश का विशेष योगदान रहा है

About The Author