• हरिद्वार की मेयर किरन जैसल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

हरिद्वार, श्यामपुर: दैनिक भास्कर परिवार की ओर से श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल रायवाला के सहयोग में काँगड़ी, श्यामपुर हरिद्वार स्थित ज्ञान गंगा माता पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय किशोरावस्था स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें दैनिक भास्कर समाचार पत्र के स्टेट हैड सुशील बडोला, विद्यालय के संस्थापक गौरव भूषण हजेला, विद्यालय प्राचार्या प्रियंका हजेला, सुनील शर्मा, सौरभ शर्मा, विवेक मित्तल, गौरव शर्मा, विभु चिन्मय नैथानी, मोहित शर्मा, दुष्यंत राठौर, अजय माहरा, विक्रांत चौहान, संजय राजपूत व राजीव बडोला ने मुख्य अतिथि हरिद्वार की मेयर किरण जैसल व सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल के चिकित्सकों व उनकी टीम का स्वागत व अभिनन्दन किया।

इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का शुभारंभ मेयर किरन जैसल द्वारा किया गया।

शिविर में विद्यालय के किशोरावस्था की बालिकाओं को किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक बदलाव, हार्मोनल परिवर्तन, मासिक चक्र व आहार के सम्बन्ध में बताया गया और विद्यालय के 335 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाएं प्रदान की गयी।

About The Author