हरिद्वार: देहरादून से आई विजिलेंस की टीम के तहसील में छापे से हडकंप मच गया। विजिलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस टीम के छापे की खबर लगते ही तहसील परिसर में वकीलों व कर्मचारियों का जमावड़ा लग गया। बताते हैं कि किसी कार्य की एवज में आज कानूनगो ने रिश्वत में मोटी रकम ली थी।
बता दें कि तहसील ज्वालापुर में आज देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवा को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि विजिलेंस को ज्वालापुर तहसील में रिश्वतखोरी की सूचना लगातार मिल रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह से ही विजिलेंस की टीम मोर्चा सम्भाले हुए थी।
अपराह्न 3:30 पर टीम के एक सदस्य ने रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवा को पाउडर लगे कुछ नोट दिए जिसे हाथ मे लेते ही टीम के बाकी सदस्यों ने उन्हें नोट सहित पकड़ लिया। विजिलेंस द्वारा कानूनगो के पकड़े जाने के बाद पूरा आफिस सील कर दिया गया है। देर सायं तक भी विजिलेंस टीम की कानूनगो से पूछताछ जारी है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में आयुष्मान कार्ड योजना का किया शुभारंभ