Tuesday, September 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: ज्वालापुर तहसील से रजिस्ट्रार कानूनगों रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हरिद्वार:  देहरादून से आई विजिलेंस की टीम के तहसील में छापे से हडकंप मच गया। विजिलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस टीम के छापे की खबर लगते ही तहसील परिसर में वकीलों व कर्मचारियों का जमावड़ा लग गया। बताते हैं कि किसी कार्य की एवज में आज कानूनगो ने रिश्वत में मोटी रकम ली थी।

बता दें कि तहसील ज्वालापुर में आज देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवा को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि विजिलेंस को ज्वालापुर तहसील में रिश्वतखोरी की सूचना लगातार मिल रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह से ही विजिलेंस की टीम मोर्चा सम्भाले हुए थी।

अपराह्न 3:30 पर टीम के एक सदस्य ने रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवा को पाउडर लगे कुछ नोट दिए जिसे हाथ मे लेते ही टीम के बाकी सदस्यों ने उन्हें नोट सहित पकड़ लिया। विजिलेंस द्वारा कानूनगो के पकड़े जाने के बाद पूरा आफिस सील कर दिया गया है। देर सायं तक भी विजिलेंस टीम की कानूनगो से पूछताछ जारी है।

About The Author