हरिद्वार: हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे के पास कुछ दबंगों ने ट्रैवल व्यापारी के कार्यालय में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में व्यापारी की तरफ से आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना 28 जुलाई की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि राजेश कुमार शर्मा की हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे के पास भूमिहार टूरिस्ट सर्विस के नाम से ट्रेवल एजेंसी कार्यालय है। राजेश शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भीम टूर एंड ट्रैवल का मालिक राघव शुक्रवार को कुछ लोगों के साथ अचानक से उनके दफ्तर में घुस आया।
आरोप है कि दफ्तर में घुसने के बाद राघव और उनके साथियों ने राजेश कुमार शर्मा के साथ गाली-गलौज की। जब राजेश शर्मा ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट की। ये पूरी घटना राजेश शर्मा के दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
राजेश शर्मा का आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में हरिद्वार कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।


More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार