December 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: डंपर की टक्कर से मासूम की मौत, पिता की हालत गंभीर

एन टी न्यूज़, हरिद्वार: सड़क हादसे में एक सात वर्ष के बच्चे की मौत हो गयी। जबकि बच्चे का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र के गैंडीखाता के पास हुए पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान खनन से भरे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिस कारण से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बच्चे का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार बिजनौर निवासी बताए गए हैंं। मृतक व उसके पिता के सबंध में पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है। घटना के बाद से ग्रामीणों ने रिहायशी इलाकों में खनन से भरे डंपरों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

About The Author