November 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: दुर्घटना में युवक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा

हरिद्वार: दुर्घटना में युवक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा

हरिद्वार। दुर्घटना में मृत घोषित किए गए युवक के परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण रूड़की सिविल अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ गाली गलौज की व मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान अस्पताल में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। अस्पताल प्रशासन की ओर से तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सिकंदरपुर निवासी हसरत पुत्र ताहिर रुड़की में एक निजि अस्पताल में मेडिकल स्टडी कर रहा था। बताते हैं कि सोमवार शाम जब अस्पताल से घर लौट रहा था तभी भगवानपुर टोल प्लाजा के पास उसकी एक टेंपो से टक्कर हो गई। दुर्घटना में हसरत की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हसरत को रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे और संतोषजनक जवाब न मिलने पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर से कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में कहासुनी हाथापाई में बदल गई।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ परिजन डॉक्टर पर भड़क रहे हैं और डॉक्टर की ओर कुर्सी फैंकते हुए भी नजर आए। इस घटना से अस्पताल स्टाफ में रोष है।

घटना के संबंध में सिविल अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि युवक को अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत्यु घोषित कर दिया, लेकिन परिजन इस घटना के बाद मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी गई है। एसपी देहात शेखर सोयल के मुताबिक अस्पताल में हंगामे में की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भेजी गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। अस्पताल प्रशासन की ओर से तहरीर मिली है। जांच कर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

About The Author