हरिद्वार: धनौरी पीजी कालेज हरिद्वार के गणित विभाग द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2025 को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में ज्ञान और कौशल का परीक्षण करना और उन्हें शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल करना है

कार्यक्रम की संयोजिका एवं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता प्रतिभागियों को एक इंटरएक्टिव मंच प्रदान करती है जहां वे अपनी जानकारी का प्रदर्शन कर सकते हैं जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वह अपने ज्ञान और कौशल पर भरोसा करते हैं।

कार्यक्रम की सहसंयोजिका डॉ.पुष्पा फर्स्वाण ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसे शैक्षिक कार्यक्रमों से छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ-साथ तर्क शक्ति की निर्णय क्षमता का विकास होता है ।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. पुष्पा फर्स्वाण एवं डॉ नीलम सैनी ने प्रतिभागियों के उत्तरों का मूल्यांकन किया । प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं मे प्रथम पुरस्कार खुशी एम.एस.सी चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार रोहित एम.एस.सी द्वितीय सेमेस्टर तृतीय पुरस्कार दिव्या शर्मा एम.एस.सी द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया और छात्र-छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

About The Author