धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी हरिद्वार, 29/10/2025 : धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्साहपूर्ण और खेल भावना से ओत-प्रोत वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रोफेसर एवं इंचार्ज डॉ. पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने विद्यार्थियों को खेल एवं शैक्षणिक जीवन में संतुलन बनाए रखने की सीख दी। कॉलेज की उप प्राचार्या डॉ. अलका सैनी ने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है” और खेल इसी संकल्पना को साकार करने का माध्यम है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात माननीय अतिथियों द्वारा 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में ट्रैक एवं फील्ड खेलों के साथ-साथ इनडोर खेलों का भी आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह, जोश और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता परिणाम:
प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ में बालकों की श्रेणी में अतुल ने प्रथम, अक्षित ने द्वितीय तथा सुहैब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी स्पर्धा की बालिका श्रेणी में दीपा प्रथम, वंशिका द्वितीय और काजल तृतीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में बालकों में अतुल कुमार प्रथम, अक्षित कुमार द्वितीय तथा श्रीकांत तृतीय स्थान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में नैना ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय और विशाखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में अंजलि ने प्रथम, नैना ने द्वितीय तथा वंशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।
1500 मीटर एवं 3000 मीटर दोनों ही दौड़ प्रतिस्पर्धाओं में अजय कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में बालिका वर्ग में अंजलि प्रथम और दीपा द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि बालकों की श्रेणी में मुकुल कुमार प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय तथा नरदीप कुमार, श्रीकांत एवं विशाल ने क्रमशः श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
टेबल टेनिस में बालक वर्ग में मोहम्मद जुनैद प्रथम तथा नवनीत कुमार द्वितीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में जागृति ने प्रथम और रूपा कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता में मीनाक्षी ने प्रथम तथा संजय कुमार ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।
गोला फेंक में बालक वर्ग में राजीव ने प्रथम, शिवम ने द्वितीय और कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में नाज़िया प्रथम, नैना द्वितीय और मीनाक्षी तृतीय रहीं। चक्का फेंक प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम, नैन्सी ने द्वितीय एवं नाज़िया ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
धनौरी पी.जी. कॉलेज की खेल समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समिति की प्रभारी डॉ. सीमा पंत के नेतृत्व में समिति के सदस्य डॉ. कृष्णन बिष्ट, डॉ. विश्वजीत सिंह, डॉ. कल्पना भट्ट, डॉ. प्रमोद कुमार एवं सुश्री मोनिका रानी ने अपनी जिम्मेदारियों का समर्पणपूर्वक निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का समापन खेल समिति प्रभारी डॉ. सीमा पंत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों, सहायक आचार्यों तथा कॉलेज प्रशासन का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को भविष्य में भी खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कॉलेज के सचिव आदेश कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम की सफलता में कॉलेज के सभी सहायक आचार्यों एवं समस्त कार्मिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


More Stories
एनआईटी श्रीनगर के प्रो0 डॉ. अखिलेश ने नवोदय विद्यालय पौखाल में दिया इंजीनियरिंग कैरियर का मार्गदर्शन
बिजनौर: यूजीसी के विरोध में आए स्वर्ण समाज के कई संगठन, सौंपा ज्ञापन
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ आयोजन