November 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में एंटी रैगिंग समिति द्वारा एक ऑनलाइन बैठक आयोजित

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में उत्तराखंड उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार एंटी रैगिंग समिति द्वारा एक ऑनलाइन बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य, बाह्य एवं आंतरिक समिति सदस्य, अभिभावक, छात्र-छात्राएँ तथा सभी संबद्ध संकाय सदस्यों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।

बैठक में बाह्य प्रतिष्ठित सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता श्री वीरेंद्र कुमार गर्ग उपस्थित रहे। उन्होंने एंटी रैगिंग से संबंधित कानूनी प्रावधानों तथा महाविद्यालय परिसर में सुरक्षित, सकारात्मक एवं सहयोगपूर्ण वातावरण के निर्माण पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और प्रतिभागियों को रैगिंग मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने हेतु संगठित रूप से कार्य करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रैगिंग एक दंडनीय अपराध है और इसे रोकने के लिए सामूहिक जागरूकता एवं उत्तरदायित्व आवश्यक है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की एंटी रैगिंग समिति की नोडल अधिकारी डॉ. अलका सैनी ने एंटी रैगिंग नियमावली, शिकायत निवारण प्रक्रिया तथा रोकथाम उपायों पर विस्तृत प्रस्तुति दी।

बैठक में रैगिंग की रोकथाम, जागरूकता गतिविधियों एवं भविष्य की कार्ययोजना पर सारगर्भित चर्चा हुई।

इस ऑनलाइन बैठक का संचालन डॉ. सुशील कुमार द्वारा किया गया।

बैठक में अनुशासन समिति, एनएसएस इकाई, रोवर्स एंड रेंजर्स तथा अभिभावक संघ के प्रभारीगण भी उपस्थित रहे। बैठक में छात्र-छात्राओं की ओर से सरिता एवं सार्थक ने भी बैठक में उपस्थित रहकर सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। सभी संकाय सदस्यों तथा छात्रों ने बैठक में सहभागिता सुनिश्चित करते हुए महाविद्यालय परिसर को पूर्णतः रैगिंग मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया।

 

 

 

 

About The Author