October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: नकली दवा बनाने वालों की करोड़ों की संपत्ति हुई सीज

Img 20240224 194410

हरिद्वार: रुपयों की लालच में जनता को जहर परोसने वाले नकली दवा कारोबारियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। मामले में गिरफ्तार आरोपियों की करीब 04 करोड़ 45 लाख की सम्पत्ति को पुलिस ने सीज कर दिया।

पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों जिले के थाना भगवानपुर क्षेत्र में एक नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी की थी। मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था,साथ ही पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की।

जिसके बाद थानाध्यक्ष झबरेडा ने ठोस पैरोकारी करते हुए आरोपियों की सम्पत्ति सीज किये जाने के आदेश भी जिलाधिकारी कार्यालय से पारित कराने में कामयाबी हासिल की।

जिस पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद दोनों आरोपियों विशाल पुत्र विलाश निवासी अमरावती महाराष्ट्र हाल आनन्द विहार कालोनी मक्खनपुर भगवानपुर (गैंगलीडर) व पंकज पुत्र साधुराम निवासी ग्राम बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर हरिद्वार की सम्पत्ति जिसकी कुल कीमत ₹ 4,44,94,482 लाख है उसे तत्काल प्रशासन द्वारा सीज कर दिया गया है। जिसमें

गैंगलीडर विशाल के नाम खरीदी गई फैक्टी व जमीन तथा गैंग सदस्य पंकज के पिता एवं रिश्तेदारों आदि के नाम पर खरीदी गई जमीन व प्रयोग किये जा रहे वाहन शामिल हैं।

About The Author