January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: पुलिस ने किया खुलासा, कांवड़ लेने नहीं नौकरी के लिए आई थी दुष्कर्म की पीडि़ता, दो गिरफ्तार

हरिद्वार: दुष्कर्म प्रकरण का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा किया है। इस मामले में महिला के पति के सामने आने एवं महिला के अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में होने पर हुई पूछताछ से स्थिति स्पष्ट हो गई है। बता दें कि विगत दिन कांवड़ लेकर जा रही एक महिला से नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया था।

इस मामले में महिला द्वारा कुछ दिन पूर्व जान पहचान के नदीम के साथ गाजियाबाद से काम के सिलसिले में रुड़की गंगनहर क्षेत्र में आकर नदीम के परिचित शाकिब से मिलवाया था। जहां शाकिब ने पीडि़ता का शारीरिक शोषण किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली गंगनहर में पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के संबंध में पीडि़ता से कई चरणों की पूछताछ कर मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग का पाया गया, जिस कारण प्रकरण में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धाराओं की वृद्धि की गई है।

मामले में कांवड़ मेला या उससे संबंधित कुछ भी सत्यता ना पाए जाने व मीडिया को गलत जानकारी देने एसएसपी ने एसपी देहात को मामले में जांच एक दिन में पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने इस मामले में आरोपित मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद अख्तर निवासी मकान नंबर 387 प्रधान पट्टी बरला थाना छपार मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश व नदीम पुत्र यासीन निवासी गोविंदपुरी सहारा रोड थाना मोदीनगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

About The Author

You may have missed