अनूप कुमार, नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: हर वर्ष की भांति धर्मनगरी हरिद्वार का सबसे मुख्य क्षेत्र चंद्राचार्य चौक, रानीपुर मोड़ फिर डूबा पानी में , पानी दुकानों में न जाये लोगो को आना पड़ा दुकानों से बाहर , दुकानदार पानी को रोकने की कोशिश करते है लेकिन नाकाम है प्रकृति के सामने , कई दुकानदारो की दुकानों में घुसा पानी ।
कई सालो से कई दिग्गज नेता नाकाम हो चुके है पानी भरने से रोकने को । मोटर पंप भी लगा हुआ है फिर भी पानी पर नियंत्रण नही किया जा पाता किन्ही कारणों से । कई दशकों से है शहरवासी परेशान । कब मिलेगी इस समस्या से मुक्ति, प्रतीक्षा में है हरिद्वार की जनता ।
शहर की कुछ पुरानी व महत्वपूर्ण समस्याओं को कॉरिडोर योजना के अन्तर्गत ले लेना चाहिये । तभी कुछ सफलता मिल सकती है । पॉड टैक्सी योजना से पहले करना होगा इसका निस्तारण ।
हमेशा पानी भरने से दुकानदारो का होता है काफी नुकसान , सैकड़ो वाहन हो जाते है खराब ।
कटहरा बाज़ार , सर्राफा बाज़ार, चौक बाजार , पीठ बाजार, आड़त बाजार आदि ज्वालापुर जहाँ हमेशा नालियां कूड़े से भरी रहती है ,नालियों में पानी की निकासी बन्द रहती है । व्यापार मंडल में गुटों की आपसी सहमति का न होना व नगर निगम प्रशासन की ढिलाई भी मुख्य कारण है मंगलवार की शाम 8 बजे से कूड़ा निकलना चाहिए और बुधवार की रात तक कूड़ा साफ हो जाना चाहिये ।
ब्रह्मपुरी हरिद्वार में रेलवे पुल के नीचे पानी व सिल्ट आने से रुक जाता है आवागमन ।
कई आवासीय कॉलोनियों में बंद करी जा चुकी है नालियां , बारिश के पानी को सीवर में डाला जाता है ।
कभी कभी हो जाता है सीवर ओवरफ्लो, भर जाता है कॉलोनियों में पानी ।
पूरे हरिद्वार शहर पंचपुरी में लगभग 25% व्यापारी अतिक्रमण करते है और इतने ही व्यापारी व उनके स्टाफ नालियों में कूड़ा डालते है , इस मामले में सारे व्यापार मंडल अबतक चुप है । उनको पहले अपने व्यापारियों में समन्वय बनाना होगा ।
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद बना सिडकुल का क्षेत्र , फिर भी बारिश के पानी की निकासी की ठोस योजना नही बना पाई सरकार । कई बार बन जाती है बाढ़ जैसी स्थिति ।
सवाल वही ……
पूछते है शहरवासी कब मुक्ति मिलेगी जलभराव से ????


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित