January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: पूर्व सैनिक ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार: एक पूर्व सैनिक ने स्वंय को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर लगी रही। मामला रूड़की के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कोलानी का है।

जानकारी के अनुसार करीब कुलदीप त्यागी उम्र 40 वर्ष पुत्र ओमकार सिविल लाइंस कोतवाली के डिफेंस कॉलोनी में रहते थे। गुरुवार की सुबह उन्होंने अपने घर में रखी रायफल की नली को अपनी गर्दन के पास रखा और ट्रिगर दबा दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन कमरे की ओर दौड़े तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए।

कुलदीप त्यागी का शव लहुलुहान हालत में कमरे के अंदर पढ़ा था। सूचना मिलने के बाद उनके परिचितों की भीड़ जमा हो गई। बताया गया है कि मृतक कुलदीप त्यागी ने कुछ वर्ष पूर्व सेना से वीआरएस ले लिया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव का कहना है कि पूर्व सैनिक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या की खबर आई थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

About The Author