हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में एक कलयुगी दादा द्वारा अपने रिश्ते की पोती को अपनी हवस का शिकार बना डालने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता मानसिक रूप से दिव्यांग बताई गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनके परिवार के एक युवती मानसिक रूप से दिव्यांग है। बुधवार की देर रात उसको रिश्ते के दादा तेजपाल पुत्र मीर सिंह निवासी माच्छरहेड़ी, कलियर, हरिद्वार उसे एक घर मंे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस दौरान गांव के लोगों ने उसे देखकर शोर मचा दिया। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दादा के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कलयुगी रिश्ते के दादा को गिरफ्तार कर लिया है।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित