•  पुलिस से कर रहा था होटल में कमरा बुक कराने की मांग

अभिनव कौशिक, एनटीन्यूज़, हरिद्वारः  बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर को स्वयं को 2018 बैच का आई.पी.एस. अधिकारी बताते हुए अपने व अपनी दोस्त के लिए कोतवाली नगर पुलिस को अपने लिए रहने के लिए गेस्ट हाऊस व साथ चलने के लिए एक कॉन्स्टेबल की मांग करने लगा।

उक्त व्यक्ति की बातों पर शक होने पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में टीम बनाकर उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाने हेतु कहा गया, जानकारी जुटाने के पश्चात ज्ञात हुआ कि उक्त नाम 2018 बैच का कोई भी आईपीएस अधिकारी नहीं है इसी बीच वह व्यक्ति कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंच गया और एस.एस.आई. कोतवाली नगर हरिद्वार को अपने पद का रौब दिखाते हुए रहने व खाने-पीने एवं वाहन आदि की व्यवस्था करने हेतु कहने लगा, कोतवाली नगर कार्यालय में बिठाकर पुलिस द्वारा व्यक्ति को आईडी दिखाने कहा गया तो वह सकपकाने लगा, सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मैं यूपीएससी की तैयारी कर रहा हूं साथ ही लॉ भी कर रहा हूं, 02 दिन से उत्तराखंड भ्रमण पर अपनी एक महिला मित्र के साथ आया था और मैंने यह सोचा कि आईपीएस अधिकारी बताकर पुलिस से सुविधाएं प्राप्त कर लूंगा तत्पश्चात उक्त व्यक्ति को नियम अनुसार गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अंतर्गत धारा 419/170 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

About The Author