January 22, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बठिंडा में जासूसी के आरोप में पकड़ा गया लक्सर का युवक, हरिद्वार पुलिस सतर्क

हरिद्वार: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में बठिंडा आर्मी कैंप में दर्जी का काम करने वाले लकसर क्षेत्र के डोसनी निवासी रकीब की गिरफ्तारी के बाद हरिद्वार पुलिस भी सतर्क हो गयी है।

बताया जा रहा है कि रकीब पिछले पांच वर्षों से बठिंडा में सेना के कैंट एरिया में दर्जी का काम कर रहा था। इसी दौरान वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से जुड़ गया और आर्मी की संवेदनशील जानकारी बाहर भेजने लगा।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रकीब के परिवार के अन्य सदस्य भी विभिन्न शहरों में सिलाई का कार्य करते हैं।पुलिस ने लक्सर स्थित उसके घर पर दबिश दी और रकीब के रिश्तेदारों से पूछताछ की है। एसएसपी ने कहा कि जांच एजेंसियों को यदि रकीब के संबंध में कुछ और संदिग्ध सुराग मिलते हैं, तो हरिद्वार पुलिस उन्हें पूरा सहयोग देगी।

 

About The Author