डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़,हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित गणपति बैंकट हॉल के पास बने एस 2 सुपर मार्ट में आग लग गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मार्ट का सामान जलकर राख हो चुका था।
बता दें कि शनिवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण बाजार बंद था। स्थानीय लोगों ने जब मार्ट से धुआं निकलता देखा तो इसकी सूचना मालिक चंद्रशेखर आजाद को दी।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग लगने की सूचना बहादराबाद थाना पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि एस 2 सुपर मार्ट में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि लगभग आग लगने से 20 से 25 लाख का सामान जलकर खाक हो गया।
मौके पर पहुंचे फायरमैन सुरेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार जहां से आग लगी है वहां पर इनवर्टर रखा हुआ था, जिससे लगता है कि इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।



More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ