संजीव शर्मा एनटीन्यूज़ हरिद्वार: प्रयागराज स्थित बाघम्बरी पीठाधीश्वर बलवीर गिरी महाराज के धर्मनगरी हरिद्वार में प्रथम आगमन पर उनके परम शिष्य पुनीत पूरी महाराज व बिलकेश्वर महादेव परिवार के नेतृत्व में आज रविवार को धर्मनगरी हरिद्वार में निकली भव्य शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में ‌नृत्य कलाकारों ने लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर श्रद्घालुओं को प्रसाद भी वितरण किया गया। शोभायात्रा बैण्ड-बाजों एवं झांकियों के साथ मायापुर स्थित श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा से दोपहर 1 :30 बजे प्रारंभ हुई और शाम साढ़े पांच बजे बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संपन्न हुई।

इस दौरान तुलसी चौक,मायापुर होटल लॉट्स,कालीमंदिर, शिवमूर्ति चौक, होटल आरती, भगवान वाल्मीकि चौक,ललतारौ पुल गुरुद्वारा सिंह साहिब,कृष्णा डेरी, सहित सैकड़ो अन्य स्थानों पर श्रीमहाराज का भव्य स्वागत, अनेक व्यापार मंडलो, पार्षद दल एवं अनेक सामाजिक संगठनों व पंजाबी समाज सहित शहर व जिला व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

बता दें कि प्रयागराज स्थित बाघम्बरी गद्दी मठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य बलबीर गिरी जी महाराज के प्रथम बार धर्मनगरी हरिद्वार आगमन पर शहर व ज़िला व्यापार मण्डल द्वारा लालतराव चौक पर बलबीर गिरी महाराज का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर आशुतोष गिरी , सुधीर पुरी , कौशलपुरी . सुरेन्द्रपुरी , महेन्द्रपुरी ,रजनीश पुरी . किशोर पुरी ,पहलवान बुलेट बाबा,भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह, भोला शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया मोहित राजपूत शिवम गोलू, सन्नी चौटाला, शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल बृजवासी, जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी, जिला महामंत्री संजीव नैय्यर, पूर्व पार्षद विजय शर्मा, पार्षद विनीत जौली, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, विक्की आडवाणी, वासुदेव पाल आदि सैकड़ो साधु संत, युवा,महिला पुरूष ,बच्चे आदि उपस्थित रहे!

About The Author