नवल टाइम्स न्यूज़, ब्यूरो: हरिद्वार में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट पड़ी है। भारी बारिश ने जहां लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है वहीं दूसरी और लक्सर आदि क्षेत्रों के गांवों में घरों में पानी घुसने से हाहाकार मच गया है।
आज लगभग 40 हजार की आबादी को जोड़ने वाला आन्नेकी हे्तमपुर पुल भी बैठ गया जिससे सिडकुल, रोशनाबाद कचहरी आदि जगह आने वाले लोगों का संपर्क कट गया हैं।
Devastation of rain, Anneki Hetampur bridge also sat down
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।