हरिद्वार: हरिद्वार जिला बार एसोसिएशन ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि चुनाव मई महीने में होने थे, लेकिन लोकसभा चुनावों की वजह से चुनावों में देरी हुई। अब चुनाव की तिथि और चुनाव अधिकारी घोषित कर दिए हैं।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हरिद्वार के चुनावों की घोषणा हो गई है। बार के वार्षिक चुनाव के लिए 27 अगस्त को नामांकन दाखिल होंगे और 30 अगस्त को मतदान किया जाएगा। जिला बार संघ की इसको लेकर आज बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया।
चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी राजेश राठौर, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी रविन्द्र सहगल, सहायक चुनाव अधिकारी योगेश शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी रियाजुल हसन, सहायक चुनाव अधिकारी अश्वनी सैनी, सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान, सहायक चुनाव अधिकारी मनीष हठवाल को बनाया गया है।
चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।


More Stories
हरिद्वार: धनौरी पी. जी. कॉलेज, धनौरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया