Tuesday, October 14, 2025

समाचार

हरिद्वार: बीएचईएल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों और यूनियनों का प्रदर्शन, देखें वीडियो

मनोज सैनी, हरिद्वार: बीएचईएल में स्कूलों के लगातार बंद होने को देखते हुए तथा शिक्षा व्यवस्था को लचर होते देखते हुए , इसे बचाने के लिए अभिभावकों को बीएचएल से जुड़ी यूनियनों का समर्थन मिला इसी क्रम में आज बीएचएल के मुख्य द्वार पर यूनियनों और अभिभावकों ने भारी संख्या में बीएचएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

बीएचईएल में स्थापित विद्यालयों को बचाने के लिए आज भेल की सभी ट्रेड यूनियनों ने भेल मैनेजमेंट और सरकार के खिलाफ बीएचईएल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया।

विद्यालय बचेगा तो ही आपका बच्चा पढ़ेगा। शासन से आप लड़ेंगे तभी विद्यालय बचेंगे। सबका सहयोग मिलेंगा तो ही विद्यालय बचाने का परिणाम मिलेंगे। यदि आप सोच रहे हैं कि कोई आयेगा और जादू की छड़ी घुमाएगा, हमारा विद्यालय बंद होने से बच जायेगा। तो आप किसी गलतफहमी में है। सामूहिक प्रयास के बल पर ही विद्यालय बचाओ अभियान सफल होगा। विद्यालय बचाना कोई अपराध नहीं है। आपका मुद्दा सही है तो विद्यालय बचाओ, अभियान में सहयोग करना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है। इसलिए आप सभी विद्यालय बचाओ अभियान को सामूहिक सहयोग और समर्थन करें आदि स्लोगन को लेकर अभिभावकगण, महिला शक्ति आदि ने भेल यूनियन के पदाधिकारियों के मार्ग दर्शन में विशाल विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करने वाले में पंकज शर्मा, संदीप कुमार, विकास कुमार, मनमोहन, हरकेश, अरविंद, रामाशीष, राजाराम सिंह, रविंद्र कुमार, आशा नेगी, रेखा शर्मा, प्रतिज्ञा सिंह, रेखा जोशी, सरिता देवी, ऋतु सिंह, काजल ,  राम यश, पंकज शर्मा, राजवीर सिंह, विकास कुमार, सौरभ त्यागी, मनीष, मनोज यादव, घनश्याम यादव, गीता नौटियाल, रेखा शर्मा, पूनम सिंह, ममता रमोला, रेखा यादव, अंजू चौहान, अनुजा नेगी, निशा त्यागी, काजल धीमान, सरिता देवी, नेहा पाल, तेजेंद्र चौहान, प्रीति देवी, निशा सिंह, राजकुमारी, बिमला बिष्ट, संस्कार नेगी, योगेंद्र, राहुल ठाकुर, नवीन पांडे, मंजू वर्मा, विनय त्यागी, शिव कुमार गुप्ता, रविंद्र, मनोज, राकेश, हरीश, घनश्याम, राधे भाई आदि थे।

About The Author