हरिद्वार: देहरादून से आई विजिलेंस टीम में हरिद्वार जिले में बड़ी कार्रवाई की है। 40 वाहिनी पीएसी के पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता से जुड़े मामले में 20000 की रिश्वत की मांग कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौड़ को विजिलेंस की टीम ने जिला मुख्यालय से दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता का नवीनीकरण किया जाना था। आरोप है कि नवीनीकरण की एवज में खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल राठौर की ओर से 20 हजार रुपए की मांग की जा रही थी। खंड विकास अधिकारी का करीबी ब्लॉक रिसोर्स पर्सन मुकेश ये डील कर रहा था।
पुलिस मॉडर्न स्कूल की प्रिंसिपल ने इस संबंध में आला अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद विजिलेंस सक्रिय हो गई। गुरुवार को देहरादून विजिलेंस की एक टीम ने हरिद्वार पहुंचकर आरोपित खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर और ब्लॉक रिसोर्स पर्सन मुकेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के तौर पर तैनात मुकेश कुमार श्यामपुर की सरकारी स्कूल का प्रधानाध्यापक भी है।
विजिलेंस टीम दोनों को गिरफ्तार कर देहरादून ले जा रही है। आरोपित बृजपाल सिंह राठौर की पत्नी रीना राठौर पुलिस उपाधीक्षक हैं और देहरादून में पुलिस क्षेत्राधिकारी के तौर पर तैनात हैं।


More Stories
कोटा: गुरु नानक हाऊसिंग में तीन दिवसीय श्री राम महिमा एवं आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम का शुभारंभ
हरिद्वार: कांग्रेस पदाधिकारियों ने की वायरल ऑडियो क्लिप की सत्यता सामने लाने की मांग
हरिद्वार: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की खड़खड़ी इकाई की कार्यकारिणी घोषित, आशीष गोस्वामी बने अध्यक्ष