हरिद्वार: भीमगोड़ा में प्राचीन कुंड पर पहाड़ी से पेड़ पत्थर गिरने से मंदिर और शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गये।

दो दिन से चल रही बरसात का असर भीमगोड़ा क्षेत्र में देखने को मिला जहां पहाड़ से पेड़ और पत्थर गिर जाने से भीमगोड़ा के प्राचीन कुंड में स्थित शिवलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया। मलबा गिरने की घटना वहां लगे एक सी सी टीवी में कैद हो गई।

हरिद्वार में स्थित प्राचीन भीमगोड़ा कुंड पर बने मंदिर के पुजारी रत्न लाल ने बताया कि सुबह अचानक पहाड़ के ऊपर से पत्थर और पेड़ गिरे, जिससे मंदिर के भवन को नुकसान पहुंचा. इस वजह से कुंड में मौजूद प्राचीन शिवलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ समय पूर्व इसी क्षेत्र में इसी प्रकार रेलवे ट्रैक के पास पेड़ गिरने से वहां बनी भीमसेन की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचा था।

About The Author