हरिद्वार: महानगर युवा इंटक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मोनिक धवन के नेतृत्व में गांधी पार्क भेल जाकर वृक्षारोपण किया और महात्मा गांधी के स्टैचू पर माल अर्पण क्रांति दिवस मनाया।

मोनिक धवन ने बताया कि गांधी जी ने करो या मरो का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए पूरे भारत में युवाओं का अहान किया था यही वजह है कि भारत छोड़ो आंदोलन या क्विट इंडिया मूवमेंट भी कहते हैं ।

इस आंदोलन की शुरुआत 9 अगस्त 1942 में हुई थी इसलिए इसे अगस्त क्रांति भी कहते हैं 9 अगस्त लेकर रहेंगे हमारे देश के लंबे इतिहास में पहली बार करोड़ों लोगों ने आजादी को अपनी इच्छा जहीर की थी कुछ लोगों ने इस पर जोरदार ढंग से भी प्रकट किया गया था ।

मंजू रानी ने बताया अगस्त क्रांति यानी 9 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में अगस्त क्रांति के नाम से मशहूर भारत छोड़ो आंदोलन का करीब तीन-चार साल का दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण होने के साथ पेचीदा भी था यह आंदोलन देशव्यापी था जिसमें बड़े पैमाने पर भारत की जनता ने हिस्सेदारी की और आबादपुर साहस और सहनशीलता का परिचय दिया।

साथ ही महेंद्र गुप्ता, फैयाज अली आदि ने अपने विचार रखे।

इस अवसर पर मंजू रानी, वीरेंद्र भारद्वाज ,महेंद्र गुप्ता, फयाज अली विनोद अरोड़ा, बीना कपूर, मनोज महंत आदि मौजूद रहे।

About The Author