October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: महिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, प्रसव के लिए आई महिला की स्ट्रेचर से गिरकर मौत

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के जिला महिला अस्पताल से डाक्टरों की बड़ी लापरवाही  का मामला सामने आया है। अस्पताल में प्रसव के लिए आई महिला की स्ट्रेचर से गिरकर मौत हो गई है।

महिला के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला को हार्ट अटैक पड़ जाने से महिला की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार, ट्रेवल्स एजेंसी संचालक जगत सिंह ने अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए सोमवार शाम को महिला अस्पताल में भर्ती कराया था, डॉक्टरों ने पहले रात में फिर सुबह डिलीवरी का समय दिया था और स्थिति को नॉर्मल बताया था, सुबह जब उन्होंने देखा तो उनकी पत्नी जमीन पर पड़ी हुई थी, जब डॉक्टर और स्टाफ से पूछा तो उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से आपकी पत्नी की मौत हुई है जगत सिंह ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

About The Author