January 2, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र स्थित बड़े स्कूल के शिक्षक पर लगे गम्भीर आरोप, दो शिक्षक निलंबित

हरिद्वार- वर्ष के पहले ही दिन धर्मनगरी हरिद्वार रानीपुर स्थित क्षेत्र बड़ा एक गंभीर और संवेदनशील मामले को लेकर सुर्खियों में आ गया है। स्कूल के एक शिक्षक पर छात्रों के सोशल मीडिया ग्रुप में कथित तौर पर अश्लील मैसेज साझा करने का आरोप लगा है।

आरोप है कि यह मैसेज कुछ समय के लिए ग्रुप में मौजूद रहा, जिसके बाद उसे हटा दिया गया। हालांकि तब तक मामला छात्रों और अभिभावकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका था।

घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच शुरू कर दी है। मामले के सामने आने के बाद स्कूल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।

पूर्व छात्रा की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने आरोपित शिक्षकों को निलंबित कर दिया, विवाद बढ़ा तो बाद में इनसे इस्तीफा भी ले लिया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने मामला पुलिस के संज्ञान में डालते हुए अभिभावकों से इस घटना पर खेद प्रकट करते हुए छात्रों द्वारा बड़े होटल्स में दी जाने वाली फेयरवेल पार्टियों में भी बच्चों को जाने से रोकने की हिदायत दी है।

सूत्रों के अनुसार भेल रानीपुर स्थित इस बड़े स्कूल के दो शिक्षक कुछ पूर्व छात्राओं को मैसेज किया करते थे, कई बार आपत्ति जातने के बाद भी जब शिक्षक नही माने तो एक पूर्व छात्रा ने हिम्मत करते हुए शिक्षक की करतूत सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों से शेयर की।

इस बात की भनक स्कूल प्रबंध को लगते ही उन्होंने मामले की अपने स्तर से जांच शुरू कर दी, जिसमे छात्रा के आरोप कहि हद तक सही पाएं गए। स्कूल प्रबंधन में तत्काल आरोपित शिक्षकों को निलंबित कर दिया, जबकि मामले के तूल पकड़ने से पहले ही आरोपित शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया है।

स्कूल प्रबंधन कि ओर से अभिभावकों को विश्वास दिलाते हुए बताया गया है की उन्होंने अपने स्तर से कार्यवाही की है तथा पूरे मामले को पुलिस को सौप दिया है।

स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को भेजा मैसेज

Dear Parents,

Wishing you a very Happy New Year 2026, filled with happiness, prosperity, and good health.

Recently, it has come to our notice that certain pass-out students have raised grievances against two teachers on social media. Based on the nature of the complaints, both teachers were immediately suspended and subsequently they have resigned. An inquiry committee has also been constituted for the same. The complainant has been called upon to present supporting evidence, and the matter has also been referred to the local police along with all relevant details for necessary action.

Additionally, a message was shared with Class XII parents advising them not to send their wards to an unofficial farewell being organized by students at a hotel. Last year, such an event led to instances of nuisance and indiscipline, which we wish to avoid.

In light of the above, we request everyone’s cooperation in refraining from spreading unnecessary panic or sensationalism.

The school is handling the situation with utmost sensitivity, seriousness and responsibility.

Regards, Principal

 

About The Author