October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: लोकसभा बैलट पेपर का नमूना जारी ,उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह, जानिए…

Img 20240330 Wa0037

हरिद्वार: लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार लोकसभा के लिए बैलट पेपर का नमूना जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया।

मतपत्र में तीन राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों सबसे पहले रखा गया है चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को केतली चुनाव चिंह मिला है।

इसमें क्रमांक एक पर बसपा के जमील अहमद को हाथी,दो पर भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत को कमल, और तीन पर कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को साध का चुनाव चिंह मिला हैं।

जबकि क्रमांक 4और 5 पर उ क्रां द के बलवीर सिंह भंडारी को लेटर बॉक्स और मोहन सिंह असवाल को आइसक्रीम कप, 6 पर ललित कुमार को स्कूल बैग,7 पर सुरेश पाल को कैमरा,8 पर अकरम हुसैन को कोट 9 पर अवनीश कुमार को अलमारी,10 पर आशीष ध्यानी को एयर कंडीशनर, 11 पर उमेश कुमार को केतली, 12 पर कर्ण सिंह सैनी को नागरिक,13 पर पवन कश्यप को नौका,14 पर विजय कुमार को सेव , 15 पर नोटा है।

Img 20240330 Wa0038

About The Author