हरिद्वार: विष्णुलोक कॉलोनी में संविधान के रचयिता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पार्षद हितेश चौधरी (अधिवक्ता)और पार्षद सुनील पांडे जी ने उनके जीवन के बारे में प्रकाश डाला।
बाबा साहब जी का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव मऊ में हुआ। जो आज वर्तमान में अंबेडकरनगर कहलाता है। इनका जन्म 14 अप्रैल 1891,मृत्यु 6 दिसंबर 1956, इनका जीवन बढ़ी गरीबी में बीता। शिक्षा के बल पर इन्होंने यह मुकाम हासिल किया और भारत का संविधान लिखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
छुआछूत और ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त करने में यह सफल रहे। जिसके परिणाम आज हमारे सामने हैं। 1990 में मरणोपरांत इन को भारत रत्न से नवाजा गया।
जीवन के अंतिम पड़ाव में इन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाया।भावभीनी श्रद्धांजलि के दौरान महेंद्र कुमार, रमेश जिंदल, संजय कुमार, जितेंद्र पांडे, सेवा राम, ठाकुर दास, राकेश कुमार, गेसू राम, शिवनंदन, अरविंद यादव, जयपाल,नरेश, सोहनलाल, विकास कुमार, सागर मंगोलिया, पंकज पासवान, बिट्टू,मुन्ना राम, रजत सौदाई, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।


More Stories
संकल्प से सिद्धि तथा प्रगति संग समृद्धि के उद्बोधन के साथ मनाया गया देव भूमि रजत उत्सव
ग्रीन आर्मी देवभूमि ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को ‘स्वच्छ संकल्प’ दिवस के रूप में मनाया
महाविद्यालय हल्द्वानी में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विविध प्रतियोगिताएं और स्थापना दिवस का आयोजन