October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: शादी में दूल्हे के द्वारा हर्ष फायरिंग करने से दहशत

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार से अलग ही मामला सामने आया है जब शादी समारोह में खुद दूल्हे ने हाथ में बंदूक लेकर फायरिंग की। भीड़ में फायरिंग से लोगों की सांसे थम गयीं। साथ ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दूल्हे को फायरिंग करते देख लोग भी हैरान थे।

अब दूल्हे का हर्ष फायरिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो रुड़की के ढंडेरा स्थित शहनाई गार्डन का बताया जा रहा है।

रहे। जानकारी के अनुसार 24 मार्च को लक्सर के बसेड़ी गांव से एक बारात ढंडेरा के शहनाई गार्डन में आई थी। इसी दौरान दूल्हे जमशेद ने गार्डन में बंदूक लहराते हुए हर्ष फायरिंग की। फायरिंग करते हुए दूल्हे का किसी ने वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

जिस समय यह फायरिंग की गई उस समय वहां मौजूद महमानों की सांसें थम गई थी। फिलहाल इस मामले में अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

About The Author