January 31, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: शिवालिक़ नगर में हुआ “जय हिंद विजय यात्रा” का आयोजन

संजीव शर्मा,हरिद्वार: शिवालिक़ नगर में आज भारतीय सेना को समर्पित जय हिंद विजय यात्रा का आयोजन किया गया।

आज शिवालिक़ नगर में अटल वाटिका चौक से राजवीर चौहान के नेतृत्व में जय हिंद विजय का यात्रा प्रारंभ होक कर विजय चौक से होती हुई शिवालिक नगर बाजार से होते हुए शिव मंदिर से होते BSNL चौक पर जय हिंद विजय यात्रा का समापन हुआ।

सभा को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता राजवीर चौहान ने बोला कि हम भारत देश के 140 करोड लोग भारतीय सेना के साथ साथ खड़े हैं और और हम अपनी सेवा को प्रणाम करते हैं जिन्होंने 26 लोगों के निर्दोष लोगों की हत्या का बदला सैकड़ो आतंकवादियों का विनाश करके लिया और पाकिस्तान को एक कड़ा मैसेज दिया आगे अगर इस तरह की हरकत की तो उसको छोड़ेंगे नहीं।

उन्होंने कहा आतंकवादियों के अड्डों को पाकिस्तान के घर में घुस के नष्ट किया हमें अपनी सेना पर अपने जवानों पर गर्व है।

जय हिंद विजय यात्रा पर विशेष रूप से उपस्थित रविराज चौहान, मोहन राणा, शुगर सिंह यादव, मृत्युंजय पांडे, दुर्गेश, विपिन चौहान , संजय कुमार, नीरज गुप्ता ,पुष्पेंद्र चौहान सतबीर , दीपक नगर ,शिवम सिंह, पंकज शर्मा जी, एड आशुतोष शर्मा, अमित यादव, प्रवीन , सत्य प्रकाश दुबे, जागेश्वर चौहान , राकेश पांडे , विपिन झा , अशोक कुमार, सौरभ श्रीवास्तव, विपिन पाल, सरदार दशहरा सिंह , सरदार चौहान साहब आदि उपस्थित रहे।

इस यात्रा में देश भक्ति नारों के साथ यात्रा निकाली गई जिसने बढ़चढ़कर लोगो ने हिस्सा लिया लोगो ने पाक़िस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इस जय हिंद विजय यात्रा में सब लोगों ने सम्मिलित होकर देश के प्रति कर्तव्य और प्रेम और एकता का उदाहरण पेश किया , जिससे तुर्की और अजर बेजान और चीन जैसी विदेशी ताकतों को एक मैसेज दिया गया कि भारत का एक एक एक नागरिक अपने देश के साथ है, और विदेशी ताकतवर जिन्होंने पाकिस्तान का इस युद्ध में साथ दिया है उनका बहिष्कार होगा।

About The Author