December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सड़क धंसने से सड़क में समायी बाइक, आठ माह पूर्व बनी थी सड़क

अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़, हरिद्वारः  हरिद्वार के ज्वालापुर में सड़क धंसने से बाइक सड़क में समायी। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। लोगों ने बामुश्किल बाइक सवार को गड्ढ़े से बाहर निकाला। सड़क का निर्माण आठ माह पूर्व ही हुआ था। जिसे सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया था। सड़क के धंसने से कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर जटवाड़ा पुल से लालपुल को जाने वाली नहर पटरी की सड़क अचानक धंस गयी। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार शिवम धीमान हाल निवासी गुघाल सिडकुल स्थित फैक्ट्री में कार्य के लिए जा रहा था। अचानक सड़क के धंसने से बाइक सवार गड्ढ़े मे समा गया। जिस कारण उसे काफी चोटें आयी। बामुश्लि राहगीरों ने शिवम को गड्ढ़े से बाहर निकाला।

बता दें कि कुंभ में हुए निर्माण कार्यों की पोल लगातार खुलती जा रही है। विगत माह बरसात के कारण भगत सिंह घाट भी धंस गया था। इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर सड़के जगह-जगह धंस गयी हैं। जो की दुर्घटना का कारण बनी हुई हैं। बावजूद इसके अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

About The Author