हरिद्वार : सम्मान समारोह में महिला सिपाही गीता राजपूत करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित
संजीव शर्मा एनटीन्यूज़, हरिद्वार: हरिद्वार की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रांतीय प्रांतीय रक्षक दल की महिला सिपाही गीता राजपूत को करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया.
सूचना विभाग हरिद्वार में अपनी सेवाएं दे रहीं गीता द्वारा करोना काल में असहाय व गरीब लोगों की मदद अपने खर्चे से की गई व समय-समय पर उनके द्वारा गरीब लोगों की मदद की जाती है.
उन्होंने बताया कि मुझे गरीब लोगों की मदद करने में बहुत अच्छा लगता है और मैं आगे भी इस तरह की गरीब लोगों की मदद करती रहूंगी उन्होंने कहा कि मुझे यह सम्मान पाकर अति प्रसन्नता हो रही है.
बताते चलें कि सूचना विभाग में अपनी सेवाएं दे रही गीता राजपूत अपने कार्य के प्रति लग्न और निष्ठा तथा मिलनसार व्यवहार के कारण जानी जाती हैं.


More Stories
हरिद्वार: निर्मल अखाड़े के संतों ने किया गुरू दशमेश के अदम्य शौर्य की गाथा पुस्तक के लेखकों को सम्मानित
31यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन
हरिद्वार: ज्वालापुर में मेडिकल स्टोर में छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद, संचालक गिरफ्तार