नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार: सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल हरिद्वार की एक बैठक गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा लाल तारो में संपन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता अंबरीश रस्तोगी ने की। संचालन करते हुए सुभाष कपिल ने बताया कि बैठक में संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर श्यामपुरी की धर्मपत्नी श्रीमती विद्या पुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
शोक प्रस्ताव में कहा गया कि श्रीमती विद्या पुरी ने लंबे समय तक उत्तरी हरिद्वार के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की और उनके दुख-सुख में भागीदार रही समाज में उनकी कमी महसूस की जाएगी।
इसके साथ ही संस्था के वरिष्ठ सदस्य गुलशन नैय्यर की भाभी श्रीमती ईश्वरी नैय्यर के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।
इससे पूर्व बैठक में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई,सदस्यों ने संस्था के पंजीकरण करवाने और सदस्यता अभियान चलाने पर विचार विमर्श हुआ ।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव गोपाल कृष्ण बडोला, श्रवण गुप्ता,कमल सेठ, श्याम सुंदर सचदेवा, गणेश दत्त, अशोक गिरी, मनमोहन सिंह, सरदार मोहन सिंह और हिमांशु द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
More Stories
अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी कब्बडी क्लस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस का दमदार प्रदर्शन, बनी विजेता
हरिद्वार बीएचईएल कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई